पंचकूला में बदमाशों ने की लूट; बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दुकानदार से पिस्टल तानकर 28000 रुपए की नकदी लूट ली
चंडीगढ़ के पास पंचकूला में लूट की वारदात हुई है। पंचकूला के खड़क मंगोली इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दुकानदार से पिस्टल तानकर 28000 रुपए की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। बताते हैं कि, जब बदमाश दुकानदार को लूट रहे थे तो वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस की पीसीआर भी मौजूद थी। लेकिन बदमाश बेखौफियत से वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। पीड़ित दुकानदार की पहचान राजा केसरी के रूप में हुई है। राजा केसरी खड़क मंगोली में कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं। उन्होंने वारदात की सूचना पुलिस को दी है। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस अभीतक बदमाशों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है।
घर आ रहा था, तभी सामने अड़ाई बाइक
पीड़ित दुकानदार राजा केसरी ने बताया, वह मंगलवार रात 11 बजे के करीब खड़क मंगोली में अपनी दुकान बंदकर जीरकपुर में ढकोली स्थित अपने घर लौट रहे थे। वह दुकान से अपनी बाइक पर चले ही थे कि इतने में दो बदमाश उनके सामने आए और अपनी बाइक अड़ा दी। इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल तानकर धमकी दी और कहा कि जो भी है वह सब बाहर निकालो और उन्हें दे दो। राजा केसरी ने बताया, वह कमीज के अंदर 2 हजार के नोटों के रूप में 28000 रुपए की नकदी रखे हुए थे। जहां नकदी पर बदमाशों की नजर पड़ गई और वह उनसे पूरी नकदी लूट ले गए। बदमाशों ने दुकानदार राजा केसरी की बाइक पर लटके एक बैग को भी नहीं छोड़ा और उसे भी लूट लिया।
चेहरा नहीं देखा, नकाब में थे
पीड़ित दुकानदार राजा केसरी का कहना है कि, वह बदमाशों का चेहरा नहीं देख पाए हैं। बदमाश नकाबपोश थे। फिलहाल, राजा केसरी ने पुलिस को शिकायत दे दी है। जिसके बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है। आसपास के सीसीटवी खंगाले जा रहे हैं। बतादें कि, पंचकूला का खड़क मंगोली इलाका नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर कई बार सुर्खियों में आ चुका है।