खन्ना में गोलियां चलीं खन्ना में चली गोलियां, तीन घायल

खन्ना ने 24 जुलाई
खन्ना के अमलोह रोड पर सब्जी मंडी के पास दो गुटों में गोलीबारी की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक कार में बैठे 4 युवकों पर गोलियां चलाई गईं. बाद में उन पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया.हमले से कार चकनाचूर हो गयी. हमले में तीन युवक घायल हो गये.
तीन में से दो की हालत गंभीर है. उसे खन्ना सिविल अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया किया गया हमले की वजह दो गुटों की पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, एकोलाही गांव का रहने वाला आशू लांसर कार से अपने दोस्त सन्नी के पास गया था. वहां साजन और एक अन्य युवक भी था। चारों कार में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार दो हमलावर आए. हमलावरों ने आते ही फायरिंग शुरू कर दी, गोली आशू और साजन को लगी. वहीं सनी पर तीखे तंज कसे उन पर हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और वहां से भाग निकले. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.