क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर युवक से ठगे 5 हजार -अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी
क्राइम रिपोर्टर , मोहाली- साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें साइबर ठगों ने पहले युवक का क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर उससे 5 हजार रुपए ठग लिए और बाद में उसका फोन हैक कर उसकी तस्वीरों को एडिट कर अश्लील तस्वीरें बना उन्हें वायरल करने के नाम पर धमकाया। पीड़ित योगेश ने मामले की शिकायत एसएसपी मोहाली को दी है। शिकायत एसएसपी मोहाली ने आगे साइबर सेल टीम को मार्क की है। योगेश ने बताया कि पिछले महीने उसे एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि वो कोटक बैंक से बोल रहा है और आपके लिए क्रेडिट कार्ड का ऑफर है। जिसकी लिमिट 1 लाख रुपए तक की होगी। जिसपर वो क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए राजी हो गया। कॉल करने वाले ने कहा कि इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगाऔर 5 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस जमा करवानी होगी। उसने ऑनलाइन प्रोसेस कंप्लीट करते हुए 5 हजार रुपए फीस जमा करवा दी और अपने डॉक्यूमेंट्स आधार कार्ड और पैन कार्ड भी कॉल करने वाले द्वारा भेजे गए लिंक पर भेज दिए गए।
साइबर ठग के पास पहुंचे
कॉन्टैक्ट लिस्ट के नंबर
शनिवार को उसे उसी शख्स की कॉल आई और उसने सीधा 3700 रुपए की मांग की। जब उससे पूछा गया कि किस बात के पैसे देने हैं तो उसने आगे से उसकी फोनबुक के सभी कॉन्टैक्ट नंबर की लिस्ट उसे भेजी और उसकी एडिट की हुई अश्लील तस्वीरें भी उसे भेज दी। इन तस्वीरों में एडिट करके सिर्फ उसका चेहरा फिट किया हुआ था। साथ ही उसे धमकी देने लगा कि अगर पैसे न भेजे तो यह सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ उसकी कॉनैक्ट लिस्ट के सभी लोगों को भी यह तस्वीरें भेज देगा।