कोर्ट में पेशी के लिए लाया आरोपी पुलिस को धक्का देकर एक आरोपी मौके से फरार
तरनतारन। अदालत में पेश होने के समय पुलिस को धक्का देकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया। थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। एस.आई. लखबीर सिंह ने बताया कि जशनदीप सिंह उर्फ बाऊ पुत्र सकत्र सिंह निवासी खक्ख के खिलाफ थाना गोइंदवाल साहिब में केस दर्ज था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इसको अदालत में पेश करने के लिए ले जाया गया। वहां पर आरोपी ने पेट में दर्द होने का बहाना बना कर बाथरुम जाने के लिए बोला। सी.टी. इंद्रजीत सिंह उक्त आरोपी को बाथरुम लेकर गया। तब आरोपी जशनदीप सिंह बाथरुम जाने की बजाय सी.टी. इंद्रजीत सिंह को धक्का देकर मौके से फरार हो गया। अब आरोपी की तलाश की जा रही है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now