कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को गोली मारी, अस्पताल ले जाते वक्त मौत
रागा न्यूज़, जम्मु।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। विक्टिम की पहचान संजय शर्मा के नाम से हुई है। वह अचान के रहने वाले थे। लोकल मार्केट जाते समय आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया। वे बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात थे।
जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने संजय शर्मा पर उस वक्त गोलीबारी की जब वह बाजार में मौजूद थे। आतंकी अचानक आए और उनपर गोलियां बरसा मौके से निकल गए। इधर, गोलियां लगने के बाद संजय शर्मा को पुलवामा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन ज्यादा गोलियां लगने और काफी खून बह जाने से उनकी मौत हो गई। बताते हैं कि, संजय शर्मा बैंक में सुरक्षाकर्मी के तौर काम करते थे।