अंतर्राष्ट्रीय व्हीकल चोर गिरोह का पर्दाफाश , चोरी के 8 व्हीकल सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्टर,जीरकपुर
जीरकपुर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय व्हीकल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैजल खान, लखबीर सिंह उर्फ लक्की दोनों निवासी आदर्श नगर पटियाला चौक जीरकपुर, राहुल सागर निवासी गांव पभात, विष्णु कुमार निवासी गोल्ड मार्क के पास वाली झुग्गियां के रूप में हुई है।
आरोपियों के खिलाफ शिरपुर थाने में आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ सिमरनजीत सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों को डेराबस्सी अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने सभी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रूपी ट्राइसिटी में पिछले लंबे समय से टू- व्हीलर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
एसएचओ सिमरनजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि बलटाना चौकी इंचार्ज जशनप्रीत ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ बलटाना मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। व्हीकल की चेकिंग दौरान चारों चोर एक्टिवा व मोटरसाइकिल पर नाके से निकलने लगे। पुलिस ने उन्हें रोक कर कागजात चेक करवाने को कहा।
लेकिन आरोपी कागजात न दिखा सके तो पुलिस को उनपर शक हुआ। जब सभी से सख्ती से पूछताछ की गई उन्होंने बताया की यह व्हीकल चोरी के हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर 6 एक्टिवा और दो मोटरसाइकिल रिकवर किए हैं। चोरी के यह वाहन आरोपियों ने सुनसान एरिया में झाड़ियों में छिपा कर रखे थे। आरोपियों के गिरफ्तार होने से जीरकपुर की 6 चोरी की वारदातें हल हुई हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं।