ट्रेन से जाने वाले हैं तो ज़रा ठहर जाइए, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल, चेक कर लें कहीं आपकी वाली भी तो नहीं शामिल

0

xr:d:DAFZSm6vTe8:290,j:44928711977,t:23041017

भारतीय रेलवे रोजाना करोड़ों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता है. भारतीय रेलवे का नेटवर्क कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैला हुआ है. करोड़ों यात्रियों के लिए रेलवे हजारों ट्रेनें चलाता है. भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन के जरिए ही सफर करते हैं. ट्रेन का सफर सुविधा युक्त होने के साथ-साथ सहूलियत भरा भी होता है.

लेकिन कई बार ट्रेन के सफर करने के चलते लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ती है. क्योंकि रेलवे ट्रेनों को कैंसिल कर देता है. और उनके रूट बदल देता है. सितंबर के महीने में भी रेलवे ने मेंटेनेंस के काम के चलते तकरीबन 22 ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से जाने की प्लानिंग में हैं. तो पहले चेक कर लीजिए इस लिस्ट में कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं शामिल.

रेलवे लगातार अपने नेटवर्क को मजबूत कर रहा है और देश के दूर-दराज इलाकों तक अपनी पहुंच बना रहा है. रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा अलग-अलग राज्यों के रेल मंडलों पर नई लाइन जोड़ी जा रही है. हालांकि इस काम के चलते कई बार रेलवे को ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ता है.

तो कई बार ट्रेनों को डाइवर्ट करना होता है. जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर नई लाइन को शुरू करने का काम किया जा रहा है. जो 16 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक चलेगा. प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है.

इन ट्रेनों को किया कैंसिल

ट्रेन नंबर 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस- 16 सितंबर से 27 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस- 17.सितंबर से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर  03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 22 सितंबरको कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 19 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर  07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 14 सितंबर और 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 16 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल- 16 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल- 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 09033 उधना-बरौनी स्पेशल – 16 सितंबर, 18 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 09034 बरौनी-उधना स्पेशल – 18 सितंबर, 20 सितंबर, 25 सितंबर और 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 09045 उधना-पटना स्पेशल – 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 09046 पटना-उधना स्पेशल – 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 09063 वापी-दानापुर स्पेशल – 17 सितंबर, 20 सितंबर, 21 सितंबर औक 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल – 19 सितंबर, 22 सितंबर, 23 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल – 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल – 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल – 15 सितंबर और 22 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल – 17 सितंबर और 24 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *