हिमाचल महासभा की मासिक बैठक में छबील लगाने, सफाई अभियान चलाने, पौधारोपण करने व क्रिकेट टूर्नामेंट कराने के निर्णय

चण्डीगढ़, सेक्टर-23 के मुनिजी मंदिर में हिमाचल महासभा की मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति ने की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
इसमें अप्रैल माह में किए विक्रम संवत पर आयोजित कार्यक्रम का खर्च तथा आय के बारे में सचिव भागीरथ शर्मा ने सबके सामने विवरण रखा। आगामी तीन महीने, जिसमें मई, जून और जुलाई में सभा द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।पृथ्वी सिंह ने बताया कि मई में सफाई अभियान, जून में बाबा जी की छबील व जुलाई में पौधरोपण एवं पौधों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। हिमाचल महासभा चंडीगढ़ में अपने सदस्यों का एक क्रिकेट टूर्नामेंट भी करवाएगी। सभा के सदस्यों ने सुझाव भी दिए। सभा के सलाहकार संतोष भारद्वाज व एसके चड्ढा ने कहा कि जैसे ही सभा का भवन लेने का निर्णय बनेगा, हम फंड में एक-एक लाख रुपया भवन निर्माण के लिए देंगे। सभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति ने चुनाव के प्रति भी सभी सदस्यों को जागृत किया कि मतदान और कन्यादान बहुत ही महत्वपूर्ण दो विषय हैं जो बहुत ही किस्मत वालों को मिलते हैं। इसलिए मतदान जरूर करें। इसके लिए दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।