हिमाचल के एक टैक्सी ड्राइवर को पंजाब में 10 से ज्यादा लोगों ने पीटा, कार में बैठे छात्र भी घायल
अमृतसर, 22 जून,
पंजाब के टैक्सी चालकों और पर्यटकों पर हमले के बाद हिमाचल प्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीती रात पंजाब में हिमाचल प्रदेश के एक टैक्सी ड्राइवर को 10 से ज्यादा लोगों ने पीटा और उसकी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि उनके साथ सफर कर रहे आईआईटी छात्र भी घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंडी के एक टैक्सी ड्राइवर को पंजाब में 10 से ज्यादा लोगों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. यह ड्राइवर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बड़ीधार कठिंडी का रहने वाला है. पीड़ित टैक्सी ड्राइवर योग राज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए भरतगढ़ में अपने ऊपर हुए हमले की पूरी कहानी साझा की.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
