हरियाणा CM ने किया BJP की बड़ी जीत का दावा, कहा- रोहतक में 5 लाख मार्जिन से जीतेंगे

लोकसभा चुनाव के लिए डॉ. अरविंद शर्मा के समर्थन में प्रचार के लिए रोहतक आए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भाजपा के जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेगी।” वहीं, रोहतक सीट को लेकर उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा- “रोहतक की जनता भाजपा के उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा को 5 लाख से ज्यादा वोटों से जिताएंगी। डॉ. अरविंद शर्मा लगातार पांचवी बार रोहतक से सांसद बनने जा रहे हैं। यह लोकतंत्र का त्योहार है और हम सभी को देश के विकास के लिए वोट करना चाहिए। ताकि देश विकास की ऊंचाइयों को छुए। देश के विकास के लिए हमारा वोट होना चाहिए।”
#WATCH | Jhajjar, Haryana: CM Nayab Singh Saini says, "…People of Rohtak have said today that they will make Dr Arvind Sharma win by more than 5 lakh votes…It is a festival of democracy and we all should vote for the development of the country. Bharatiya Janata Party will win… pic.twitter.com/6bSmX8zYJB
— ANI (@ANI) May 5, 2024
साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा के समर्थन में लगातार सीटें बढ़ा रही है। साल 2014 में देश ने NDA को 325 सीटें दी। 2019 के चुनाव में देश ने 353 सीटें दी। वैसे ही 2024 के चुनाव में जब 4 जून को रिजल्ट आएगा तब देश की जनता 400 सीटें देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि मोदी जी ने गरीब की चिंता की है। उन्होंने बातें कम और काम ज्यादा किया है। जिसकी चर्चा गांव, कस्बे और बड़े-बड़े शहरों में हो रही है। हर व्यक्ति इस बात की चर्चा करता है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, चाहे वह कांग्रेस के ही लोग क्यों ना हो और इसी का परिणाम है कि आज देश का हर व्यक्ति नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ा है। हमने प्रण लिया है कि साल 2047 तक इस देश को विकसित बनाकर रहेंगे। ये और कोई नहीं कर सकता, ना किसी से इसकी अपेक्षा की जा सकती है। कांग्रेस ने इस देश पर 60 साल तक राज किया लेकिन देश के विकास की चिंता उन्होंने कभी नहीं की। हमेशा भ्रष्टाचार के मामले में वे देश को पूरी दुनिया में बदनाम करते रहे। लेकिन नरेंद्र मोदी ने इन 10 वर्षों में पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
#WATCH | Jhajjar, Haryana: CM Nayab Singh Saini says, "…The people of the country are continuously increasing the number of seats and on June 4, the people of the country are going to make Narendra Modi the Prime Minister for the third time by giving 400 seats to NDA…In… pic.twitter.com/8Lk2Vqi3sO
— ANI (@ANI) May 5, 2024