हरियाणा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, दिल्ली की तरफ जा रही थी कोयले से भरी गाड़ी

0

 

हरियाणा के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे सुबह करीब साढ़े नौ बजे फ़रीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. हालांकि इस दौरान किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है. मालागाड़ी के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल रेलवे कर्मचारी डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.

 

रेलवे पुलिस के एसएचओ राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लूप लाइन से होकर एक मालगाड़ी मथुरा से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान जब मालगाड़ी फरीदाबाद के अंडर पास के पहुंची तो अचानक उसके दो डिब्बे पर पटरी से उतर गए. सूचना मिलने के तुरन्त बाद आरपीएफ और जीआरपी के अलावा रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया.

 

एसएचओ राजपाल ने बताया कि हादसे के दौरान मालगाड़ी में कोयला भरा था वो बिखर गया. लेकिन अगर मालगाड़ी की जगह कोई सवार गाड़ी होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. हादसे की वजह से कोई सवारी गाड़ी प्रभावित नहीं हुई. रेलगाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से जारी रहा. फिलहाल रेलवे कर्मचारी रेस्कयू में जुट हुए है. वहीं घटना को लेकर जांच की जाएगी कि आखिर पटरी से डिब्बे उतरने की वजह क्या रही.

 

Video link https://x.com/ANI/status/1798969635913486636?t=X_WU6ickNehLlcMeu2NNrA&s=19

पंजाब में भी कुछ दिन पहले हुआ था हादसा

बता दें कि बीती 2 जून को पंजाब में भी ऐसी घटना सामने आई थी. अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर फतेहगढ़ साहिब के पास दो ट्रेनों की टक्कर हो जाने से दो लोग घायल हो गए थे. वहीं जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया और एक यात्री ट्रेन से टकरा गया.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *