श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज श्री शिव मन्दिर रेलवे फाटक ढकोली की प्रबंधक कमेटी के सहयोग से श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की पंजाब एवं हरियाणा की प्रचार प्रमुख तमन्ना शर्मा मुख्य अतिथि रही। मोहाली जिले के विख्यात समाजसेवी राजीव शर्मा, विमल गुप्ता एडवोकेट तथा यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के. आर शर्मा विशेष अतिथि रहे। समिति की प्रवक्ता अलका शर्मा ने बताया है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में 150 से अधिक हनुमान भक्त महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। उपस्थित महिलाओं ने श्री राम एवं श्री हनुमान भजनों पर झूम झूम कर कार्यक्रम में समा बांध दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश भारद्वाज, विनोद झांब, नवीन मनचंदा, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह, रविंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, विशाल शर्मा, बलवीर राजपूत, कविता चौधरी, सीमा माथुर, अलका शर्मा, राजबाला, मीनाक्षी शर्मा, राजकिरण मल्होत्रा, रेशमा मखलोगा, संगीता, आशिमा सरीन आदि अनेक गणमान्य महानुभावों ने सराहनीय योगदान दिया। तमन्ना शर्मा एवम् राजीव शर्मा परिवार द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। श्री शिव मन्दिर प्रबंधक कमेटी द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी।