शंभू से अमृतसर आ रही बस पलटी, कई किसान घायल
बुधवार को शंभू बॉर्डर पर किसानों ने एक बड़ी रैली की, जहां देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान संगठनों के नेता और प्रतिनिधि इस रैली में हिस्सा लेने पहुंचे. इस बीच अमृतसर के गांव तलवंडी दसौंधा सिंह से भी किसान इस रैली में शामिल होने के लिए बसों में सवार होकर शंभू पहुंचे. रैली खत्म होने के बाद देर रात लौटते वक्त किसानों की एक बस अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर फत्तुवाल गांव के पास शंभू बॉर्डर से लौट रही किसानों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में करीब 32 किसान घायल हो गए हैं.
उक्त हादसे की पुष्टि करते हुए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के वरिष्ठ नेता सरवन सिंह भांडेर ने बताया कि बीती रात किसानों की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिस दौरान करीब 32 किसान घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अमृतसर में भर्ती कराया गया है.
किसान नेता सरवन सिंह ने घायलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ किसानों को गंभीर चोटें आई हैं. साथ ही इस हादसे में जिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है, उनके लिए किसानों ने पंजाब सरकार से मुआवजा और सरकारी खर्चे पर इलाज की मांग की है.
कल शंभू मोर्चा किसान आंदोलन से लौटते समय अमृतसर के पास गांव तलवंडी दोसंधा सिंह में एक बस पलट गई, जिसमें 32 लोग घायल हो गए, घायलों को श्री गुरु रामदास अस्पताल ओठिया में भर्ती कराया गया है.