लोकहित सेवा समिति द्वारा 

0

 

 

लोकहित सेवा समिति द्वारा

आज लोकसभा चुनाव से पूर्व मतदाता रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन स्पैंगल कंडोज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन गाजीपुर के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान,

नए वोटरों का रजिस्ट्रेशन तथा पुराने वोट में संशोधन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

 

समिति की प्रवक्ता डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा ने बताया है कि शिविर में 200 से अधिक महिलाओं एवम् पुरुषों ने भाग लिया। शिविर का उद्धघाटन स्पैंगल कंडोज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश जिंदल ने करते हुए मतदाताओं को आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव को महापर्व मानकर पंजाब में अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की अपील की। आज लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब राज्य में मतदाता रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिवस होने के कारण शिविर में भारी भीड़ उमड़ी। मतदाता जागरूकता कैम्प में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पहले मतदान, फिर जलपान, देशहित में करो मतदान, ना शराब के लालच में, ना नोट पर,वोट करेंगे साफ छवि के नेता को, डंके की चोट पर। हम सभी का यही है नारा, सौ प्रतिशत मतदान हो हमारा। अपनी ताकत को पहचान, आओ सब मिलकर करें मतदान। जो नेता है सच्चा और ईमानदार, वही है हमारे वोट का हकदार आदि मतदाता जागरण स्लोगन लिखकर लगाए गए थे। शिविर को सफल बनाने में हरप्रीत कौर सैनी, रेशमा मखलोगा, बलवीर राजपूत, सतीश भारद्वाज, हरप्रीत कौर सैनी , मीनाक्षी शर्मा, विनोद झांब, अमित अग्रवाल तथा राजेश जिंदल का सराहनीय योगदान रहा।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *