लोकहित सेवा समिति द्वारा गुलमोहर एवेन्यू रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ढकोली के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान

लोकहित सेवा समिति द्वारा गुलमोहर एवेन्यू रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ढकोली के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान, नए वोटरों का रजिस्ट्रेशन तथा पुराने वोट में संशोधन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
समिति की प्रवक्ता कविता चौधरी ने बताया है कि शिविर में 160 से अधिक महिलाओं एवम् पुरुषों ने भाग लिया। गुलमोहर एवेन्यू सोसायटी की प्रधान शिया शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को आगामी 1 जून को मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करने का संकल्प दिलाया।
मतदाता जागरूकता कैम्प में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पहले मतदान, फिर जलपान, ना शराब के लालच में, ना नोट पर,वोट करेंगे साफ छवि के नेता को, डंके की चोट पर। हम सभी का यही है नारा, सौ प्रतिशत मतदान हो हमारा। अपनी ताकत को पहचान, आओ सब मिलकर करें मतदान। जो नेता है सच्चा और ईमानदार, वही है हमारे वोट का हकदार आदि मतदाता प्रेरक स्लोगन लिखकर लगाए गए थे। शिविर को सफल बनाने में शिया शर्मा, बलवीर राजपूत, सतीश भारद्वाज, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, अलका शर्मा, सीमा माथुर, के.आर शर्मा, विनोद झांब, किरण मल्होत्रा तथा राहुल नेगी का सराहनीय योगदान रहा।