लोकहित सेवा समिति द्वारा आज यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के सहयोग से हर्मिटेज प्लाजा में वोटर जागरूकता अभियान चलाया गया।

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के सहयोग से हर्मिटेज प्लाजा में वोटर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर 150 से अधिक महिलाओं एवम् पुरुषों ने नए वोटर के रूप में तथा अनेक ने पुराने वोटर कार्ड में संशोधन कराया। उरवा अध्यक्ष के.आर शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को घर से बाहर निकलकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। लोकहित सेवा समिति ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदान प्रेरक स्लोगन लिखे पोस्टर लगाए गए थे। वोटर जागरूकता अभियान को सफल बनाने में शालीमार सोसायटी प्रधान अजय यादव, सतीश मेहता, विनोद झांब, सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत, रवि मोदी, ऋषि मोदी, अमन मोदी, अनिरुद्ध राजपूत, रेशमा मखलोगा, कविता चौधरी, सीमा माथुर, मीनाक्षी बंसल, नंदिनी माथुर, अलका शर्मा तथा विमल गुप्ता एडवोकेट का सराहनीय योगदान रहा।