“मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी…” नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. उनके साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी के साथ-साथ कई बड़े नेताओं ने शपथ ली. राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा संग कई सांसदों ने कैबिनेट मंत्री और मंत्री पद का शपथ लिया. राष्ट्रपति ने मंत्रियों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. जब मनोहर लाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और बीजेपी की ओर से सांसद प्रत्याशी बनाए गए थे, तभी से इस बात की चर्चा की जा रही थी कि मोदी सरकार 3.0 में उनको अहम भूमिका मिल सकती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि मनोहर लाल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. मनोहर लाल करनाल से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.
सहयोगी दल के नेताओं ने भी ली मंत्री पद की शपथ
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ-साथ बीजेपी के कई सहयोगी दल के नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े चेहरे शामिल हुए. इसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ-साथ कई नेता मौजूद रहे. इसके साथ ही बॉलीवुड से शाहरुख खान, अक्षय कुमार और उद्योग जगत से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी मौजूद रहे.