बड़ी खबरः पंजाब में अब छात्राओं को मिलेगी पीरियड्स के दौरान छुट्टी, जारी हुआ नोटिफिकेशन

पंजाब की बड़ी यूनिवर्सिटी यानि पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) में अब छात्रों को पीरियड्स के दौरान छुट्टी मिलेगी। इसे लेकर यूनिवर्सिटी की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में छात्राओं को एक सेमेस्टर में 4 मासिक छुट्टियां मिलेंगी। इस योजना के तहत लड़कियां महीने में एक मासिक अवकाश ले सकेंगी। इस निर्णय पर प. यू इस पर प्रबंधन की ओर से मुहर लगा दी गयी है।
यह छुट्टियां सत्र 2024-25 से दी जाएगी। लड़कियां एक साल के सत्र यानी 2 सेमेस्टर में कुल 8 छुट्टियां ले सकेंगी। यह अधिसूचना प. यू इसे प्रबंधन द्वारा विभागीय संस्थानों/केंद्रों और ग्रामीण केंद्रों के अध्यक्ष, निदेशक, समन्वयकों को भेज दिया गया है।
15 दिवसीय शिक्षण कैलेंडर में छात्राएं हर माह एक दिन की छुट्टी ले सकेंगी। वहीं एग्जामिनेशन के दिनों में यह लीव नहीं मिलेगी। फिर चाहे इंटरनल हो या एक्सटरनल एग्जाम, मिड सिमैस्टर या फाइनल या फिर आखिरी सिमैस्टर की परीक्षाएं हों।
इसके अलावा थ्योरी परीक्षाएं हो या प्रैक्टिकल परीक्षाएं हों। यह लीव चेयरपर्सन व डायरैक्टर की ओर से दी जाएंगी। लीव लेने के लिए सैल्फ सर्टीफिकेशन देना होगा। लीव लेने के बाद पांच वर्किंग दिनों में फार्म भरकर देना होगा।