पंजाब: जालंधर पश्चिम सीट पर उप-चुनाव के लिए BJP ने की उम्मीदवार की घोषणा, AAP के पूर्व नेता को टिकट

पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर उप-चुनाव के लिए BJP ने सोमवार (17 जून) को उम्मीदवार की घोषणा की. पार्टी ने AAP के पूर्व नेता शीतल अंगुराल को टिकट दिया है.
वर्तमान में बीजेपी नेता और जालंधर पश्चिम से प्रत्याशी शीतल अंगुराल आप (AAP) की टिकट पर साल 2022 में जालंधर पश्चिम से विधायक चुने गए थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च 2024 को सांसद सुशील रिंकू के साथ बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की थी. बीजेपी शामिल होने के बाद उन्होंने अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था.
इस मामले में नया मोड़ उस समय आया जब पंजाब में लोकसभा चुनाव की वोटिंग समाप्त होने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए विधानसभा स्पीकर को पत्र लिख दिया. उनके पत्र के आधार पर विधानसभा के स्पीकर ने तीन जून 2024 को शीतल अंगुराल को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन बात नहीं बनी. यही वजह है कि जालंधर पश्चिम सीट पर अब उपचुनाव हो रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. दरअसल, शीतल अंगुराल का इस्तीफा स्पीकर ने 30 मई 2024 को ही स्वीकार लिया था. इसकी जानकारी उन्होंने 3 जून को सार्वजनिक की थी.
मोहिंदर भगत को देंगे चुनौती
जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव में अब शीतल अंगुराल का मुकाबला बीजेपी के पूर्व नेता रहे मोहिंदर भगत से है. ऐसा इसलिए कि मोहिंदर भगत अप्रैल 2023 में बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल गए थे. अब आप (AAP) ने उन्हें जालंधर पश्चिम से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा. 13 जुलाई को मतगणना के बाद परिणम घोषित किए जाएंगे.
मोहिंदर भगत भी बीजेपी के टिकट पर जालंधर पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वह 1998 से 2001 तक और फिर 2017 से 2020 तक बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं. मोहिंदर भगत अकाली दल-बीजेपी सरकार में बीजेपी से मंत्री रहे चुनी लाल भगत के पुत्र हैं.