दिल्ली में संसद की सुरक्षा आज से CISF के हवाले

नई दिल्ली, 20 मई,
नए और पुराने संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दी गई है, आज यानी 20 मई से 3317 CISF जवान तैनात किए जाएंगे संसद की सुरक्षा. पिछले साल 13 दिसंबर को नए संसद भवन की सुरक्षा में चूक के बाद यह फैसला लिया गया है.
इसके साथ ही संसद में तैनात सीआरपीएफ के संसदीय ड्यूटी ग्रुप (पीडीजी) ने 17 मई को अपने 1400 जवानों को वापस बुला लिया है. उन्होंने अपने सभी वाहन, हथियार और कमांडो भी हटा दिए हैं. सीआरपीएफ कमांडर डीआइजी रैंक के अधिकारी ने संसद की सुरक्षा से जुड़ी सारी जानकारी सीआईएसएफ को सौंप दी है.
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ पीडीजी, दिल्ली पुलिस के करीब 150 जवान और संसद सुरक्षा कर्मी (पीएसएस) जो संयुक्त रूप से अब तक संसद की सुरक्षा कर रहे थे, उन्हें भी हटा लिया गया है।