तूफान में दो की मौत, 23 घायल
नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा)
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात भीषण गर्मी के बीच धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। इस दौरान पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। तेज तूफान के कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। तूफान के कारण हुए विभिन्न हादसों में कुल 23 लोग घायल हुए हैं।
दिल्ली हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण नौ उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया है। सड़कों पर पेड़ गिरने से दिल्ली और आसपास के इलाकों में यातायात भी प्रभावित हुआ है।पुलिस ने बताया कि उन्हें पेड़ गिरने के संबंध में 152, इमारतों को नुकसान पहुंचाने के संबंध में 55 और बिजली कटौती के संबंध में 202 फोन आए।
आंधी-बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते तापमान से लोगों को राहत मिली है। शनिवार सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी भी जारी है।