चंडीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, तैयारियों में जुटी बीजेपी, सुरक्षा टीम ने किया रैली ग्राउंड का दौरा

चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पीएम की ये रैली सिटी ब्यूटीफुल के सेक्टर 34 के रैली ग्राउंड में होने जा रही है. हालांकि, इस रैली का समय अभी तय नहीं हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम की ये रैली 15 अप्रैल को होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा टीम ने भी रैली मैदान का दौरा किया है.
गौरतलब है कि चंडीगढ़ की सीमा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लगती है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की इस रैली में इन तीनों राज्यों के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी की भी मौजूदगी बताई जा रही है. वहीं, पीएम मोदी की इस रैली के लिए बीजेपी तीन राज्यों से भीड़ जुटाने में जुटी है.
भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को शहर भर के सभी बूथों से जोड़ने की रणनीति तैयार कर रही है। रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा खुद बूथ स्तर पर बैठकें कर रहे हैं. हर बूथ पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, इसलिए कुछ नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है.