खुशखबरी: चंडीगढ़ से कल शुरू होंगी 3 नई उड़ानें, 1 घंटे 5 मिनट में पहुंचेंगी जम्मू और धर्मशाला; किराया 3400 से 4500 रुपए

चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कल से 3 नई उड़ानें शुरू होंगी. ये उड़ानें मंगलवार 2 अप्रैल से जम्मू, धर्मशाला और दिल्ली के लिए शुरू होने जा रही हैं। गर्मियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एयरलाइंस कंपनी ने इन उड़ानों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.
एयरलाइंस कंपनियों ने भी उड़ानों के लिए स्टॉल लगाए हैं। इसके अलावा शारजाह के लिए उड़ानें भी फिर से शुरू कर दी गई हैं।
धर्मशाला से 20 मिनट बाद प्रस्थान करेगी
इससे नई शुरू होने वाली उड़ानों से लोगों का काफी समय बचेगा। अब यात्री चंडीगढ़ से एक घंटे 5 मिनट में धर्मशाला पहुंच सकेंगे। यह फ्लाइट चंडीगढ़ से धर्मशाला के लिए दोपहर 12:45 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:50 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। फ्लाइट वहां से दोपहर 2:10 बजे रवाना होगी और 3:15 बजे वापस आएगी। बता दें कि यात्रियों को यात्रा के लिए 4,500 रुपये चुकाने होंगे.
40 मिनट बाद जम्मू से वापसी होगी
मंगलवार से ही चंडीगढ़ से जम्मू के लिए पहली फ्लाइट शुरू होने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 9:15 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी और 10:20 बजे जम्मू पहुंचेगी. यह फ्लाइट दोबारा सुबह 11 बजे जम्मू से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगी। इस फ्लाइट के लिए यात्रियों को करीब 3400 रुपये किराया देना होगा.