ज़ाकिर खान ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में रचा इतिहास, हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले कॉमेडियन बने।

न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय कॉमेडी के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा गया है। जाने-माने कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन बन गए हैं जिन्होंने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्म किया। वह टाइम स्क्वायर्स में भी फीचर हुए और यह देख वह खुद भी इमोशनल दिखे।
दरअसल, 17 अगस्त 2025 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में जाकिर खान की परफॉर्मेंस थी, वो भी हिंदी में। उन्होंने पहली बार हिंदी में परफॉर्म करने का रिकॉर्ड बनाया। वह पहले भारतीय कॉमेडियन बन गए, जिन्होंने मैडिसन स्क्वायर गार्डन जैसे प्रतिष्ठित जगह पर अपनी कॉमेडी का जादू बिखेरा।
विदेश में गूंजा जाकिर खान का नाम
जाकिर खान का हिंदी में शो सिर्फ भारतीय दर्शकों ने ही नहीं, बल्कि विदेशी दर्शकों ने भी सराहा। आलम यह था कि लोगों को उनकी परफॉर्मेंस इतनी पसंद आई कि फैंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। जब जाकिर ने अपनी परफॉरमेंस खत्म की, तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दर्शक अपनी सीटों से खड़े होकर उन्हें सम्मान दे रहे थे जो किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होता है। यह देख जाकिर भी इमोशनल हो गए और सिर झुकाकर सभी का धन्यवाद दिया।