युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक: ₹4.75 करोड़ की एलिमनी देंगे क्रिकेटर; 2020 में की थी शादी

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। गुरुवार (20 मार्च) को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर मुंबई की फैमिली कोर्ट ने तलाक पर फैसला सुनाया। चहल की ओर से कोर्ट में प्रतिनिधित्व कर रहे एडवोकेट नितिन कुमार इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ANI से कहा- “अदालत ने तलाक की याचिका मंजूर कर ली है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार करते हुए अपना फैसला सुनाया है। अब युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पति-पत्नी नहीं हैं।”
20 मार्च को चहल और धनश्री बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे। उन्हें कोर्ट के बाहर देखा गया जहां युजवेंद्र चहल अपने वकीलों के साथ अदालत के अंदर जाते दिखे। उन्होंने मास्क लगाए रखा था। कोर्ट पहुंचते ही मीडिया ने उन्हें कैप्चर करना शुरू कर दिया।
वहीं डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा भी गुरुवार को पति व क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की कार्यवाही की सुनवाई के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचीं। वीडियो में उन्हें सफेद रंग खी टी-शर्ट और डेनिम पहने देखा जा सकता है। उन्होंने मास्क और चश्मा लगाया हुआ था। मीडिया को देखते ही धनश्री जल्द ही कोर्ट रूम के अंदर चली गईं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल और धनश्री के बीच एलिमनी को लेकर सेटलमेंट हो चुका है। चहल 4.75 करोड़ रुपए की राशि बतौर एलिमनी धनश्री को देंगे जिसमें से 2 करोड़ 35 लाख वह पहले ही दे चुके हैं। वहीं बुधवार को चहल की याचिका पर कोर्ट ने 20 मार्च को सुनवाई का आदेश दिया था क्योंकि 21 मार्च से वह IPL 2025 के चलते व्यस्त रहेंगे।
वहीं चहल और धनश्री ने हाईकोर्ट में संयुक्त याचिका दायर कर मांग की थी कि उनके मामले में कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ किया जाए क्योंकि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया है। दरअसल, हिंदू मैरिज एक्ट के तहत पति-पत्नी को तलाक से पहले 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड जरूरी होता है ताकि वे सुलह कर तलाक का फैसला बदल सकें।
2020 में चहल ने धनश्री से की थी शादी
बता दें, चहल और धनश्री ने 5 फरवरी, 2025 को बांद्रा की फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी। युजवेंद्र चहल ने डांस कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर धनश्री वर्मा से दिसंबर 2020 में लव मैरिज की थी। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान दोनों डांस क्लास में प्रैक्टिस के दौरान करीब आए थे।