Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने पूछताछ के लिए किया तलब

0

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एल्विश को एक बार फिर से पूछताछ के लिए तलब किया है. खबरों के मुताबिक उससे आज लखनऊ स्थित ईडी के दफ्तर में पूछताछ हो सकती है. ये मामले रेव पार्टियों सांपों के जहर की सप्लाई से ही जुड़ा है. उसके खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मुकदमा भी दर्ज है.

इससे पहले भी ईडी की टीम यूट्यूबर एल्विश यादव से पूछताछ कर चुकी है. एल्विश से मनी लॉन्ड्रिंग व रेव पार्टियों में सांपों के जहर की आपूर्ति करने के मामले में पूछताछ की गई है. 23 जुलाई को एल्विश से करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई थी लेकिन तब भी वो कई सवालों के जवाब देने में बचता रहा या उसने घुमा फिराकर जवाब दिए. जिसके बाद अब ईडी ने उसे फिर से बुलाया है,

एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले में बीते साल 8 नवंबर 2023 को केस दर्ज किया गया था. इसके बाद ईडी ने मई 2024 से इस मामले की जांच शुरू की है.

यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता हैं. उन पर जानवरों की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने रेव पार्टी में सांपों का ज़हर सप्लाई करने का आरोप लगाया था. ये संस्था बीजेपी की पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था है.

पुलिस ने इस संबंध में नोएडा की एक रेव पार्टी से उसके एजेंट और सपेरों को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस जब उनसे पूछताछ की तब एल्विश की इस मामले में संलिप्तता सामने आई थी. इसके बाद ईडी ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. तभी से एल्विश इस मामले में ईडी के रडार पर बना हुआ है.  इस मामले में सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *