आपका आचरण शर्मनाक है राहुल गांधी, सीएम साय के सलाहकार भड़के

राहुल गांधी ने मानव तस्करो के पक्ष में ट्वीट किया तो सीएम साय के सलाहकार पंकज कुमार झा भड़क गए, उन्होंने कहा, तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है यह पोस्ट। बस्तर की आदिवासी बेटियों का तस्करी करने का जिस पर आरोप हो, उसका बचाव करने की भर्त्सना करता हूं। शर्मनाक आचरण राहुल गांधी। बस्तर को अपना चरागाह बनाने वाले मिशनरियों के विरुद्ध कानून अपना काम करेगा। सनातन की ओर उठे ‘हाथ’ को अब चुनाव चिह्न की तरह उखाड़ फेका जाएगा। मतांतरण किस तरह का राष्ट्रांतरण होता है, उसके सबसे गंदे उदाहरणों में हो आप लोग। मतांतरण नहीं हुआ होता तो आपके कथित पुरखे को देश बाँटने का मौका भी नहीं मिलता। पर अब बस। भारतीय संविधान कहीं भी भय और लोभ दिखा कर मतांतरण करने की आजादी नहीं देता। बाबा साहेब का संविधान, देश के बाहर पैदा हुए धर्मों को मनमानी करने से कठोरता से रोकने के लिए है, न कि गलत व्याख्या कर आप जैसों का मंसूबा पूरे करने के लिए। आदिवासी बहन-बेटियों की तस्करी करने के आरोपियों का संविधान का नाम लेकर संरक्षण करना घिनौना है।
बरगला और गुमराह कर मतांतरण करने वालों को दिल्ली में सिंहासन देने की प्रथा अब समाप्ति की ओर है। यह सनातन संस्कृति का राष्ट्र है। यहाँ धर्म पर गलत तरीके से उठी अंगुली वाले हाथ के लिए हथकड़ी ही है देश के पास।अब न तो आप ‘पवित्र परिवार’ हो, न ही देश में इतने विशिष्ट कि आपकी माता के मूल मत वाले-वालियों को कानून से ऊपर समझ लिया जाय। कानून और व्यवस्था का सम्मान जबरन भी कराया जाएगा। गिरफ्तार किया है तो छत्तीसगढ़ पुलिस के पास साक्ष्य भी होंगे। जो कहना है, कोर्ट में जा कर कहो। सोश्यल मीडिया पर नहीं, न्यायालय में होगा निर्णय।छत्तीसगढ़ी व्यंजन