रेखा जी का ”Old is Gold” अंदाज देख आप भी फिसल जाएंगे, गोल्डन जूते और सफेद ब्लेजर में आईं नजर

0

बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा (Rekha) जब भी किसी सार्वजनिक इवेंट में नजर आती हैं तो उनका स्टाइल हर किसी का ध्यान खींच लेता है। हाल ही में उन्होंने एक फैशन इवेंट में अपने  ”Old is Gold” लुक से सबका दिल जीत लिया है। उनका यह अंदाज दिखाता है कि, उम्र तो सिर्फ कहने के लिए है। लेकिन इसका असर उन पर कभी पड़ने नहीं वाला है।

 

 

दरअसल, रेखा जी ने इस खास मौके पर एक व्हाइट ब्लेजर पहना हुआ है। इसके साथ व्हाइट ट्राउजर भी पहना हुआ है। जो उनके स्टाइल को एक ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक बना रहा है। इतना ही नहीं बॉस लेडी दिखने के साथ-साथ उन्होंने खूबसूरत गोल्डन जूते पहने हुए हैं। आप भी उनके इस गोल्डन जूते वाले लुक पर एक नजर जरूर डालिए…

 

जैसे ही उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुईं, वैसे ही सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों की झड़ी लग गई। फैंस उनकी उम्र को लेकर हैरान हैं और उनके स्टाइल की जमकर सराहना कर रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने लिखा, “सिर्फ देख कर ही वाह कहने का मन कर रहा है!” वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, “यकीन नहीं होता कि वह 70 की उम्र में भी इतनी स्टाइलिश दिखती हैं।”

 

 

रेखा जी साड़ियों से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक हर स्टाइल में खूबसूरत लगती हैं। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि रेखा सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकन भी हैं, जिनका फैशन सेंस हर दौर के लोगों को प्रेरित करता रहेगा। खासकर उन महिलाओं के लिए जो रेखा जी की उम्र की हैं। उनका यह नया लुक न हर तरफ हवा की तरह फैलने लगा है। यानी रेखा एक बार फिर यह दिखा चुकी हैं कि उम्र केवल एक संख्या है और आत्मविश्वास ही असली फैशन है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर