शिक्षा विभाग पंजाब की महिला कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया तीज का पर्व

शिक्षा विभाग पंजाब की महिला कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया तीज का पर्व
बोलियां डाल पाया भांगडा-गिददा,कहा ऐसे कार्यक्रम आज के समय की जरूरत
मोहाली 8 अगस्त । स्कूल शिक्षा निदेशालय डीपीआई (माध्यमिक) और स्कूल शिक्षा निदेशालय डीपीआई (प्राथमिक) पंजाब के समूह महिला कर्मचारियों एवम अधिकारियों की ओर से हर साल की तरह इस साल भी धीआं तीज दियां का त्योहार बडी ही धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में एक ओर जहां डीपीआई सैक्रेडरी और डीपीआई प्राईमरी के महिला कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, वहीं महिलाओं का हौंसला बढाने और त्योहार में आपसी प्यार और सांझ को जोडने के लिए महिला अधिकारियों ने भी शिरकत किया और जमक र डीजे के गीतों पर धमाल पाया । इस मौके पर बोलियां बोल कर भांगडा-गिददा डालते हुए पंजाब की संस्कृति को चार चांद लगा दिया । इस मौके पर विशेष तौर पर डीपीआई सैकेंडरी और प्राईमरी के अलावा एससीआरटी के डायरेक्टर के अलावा मैडम सरबजीत कौर, पीसीए महिला अधिकारी रूपाली टंडन,सुपरिटैंडेंट बलजिंदर,पीए आशा, अनिता सागर,रमन, रीना,गुरसेवक सिंह, दलजीत सिंह के सहयोग सदका पीए आशा और पीए रतन भूषण के सहयोग रहा । मैडम सरबजीत कौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी ओर से हर साल की तरह तीज का पर्व बडी ही धूमधाम से मनाया गया और इस बार 8वां तीज प्रोग्राम था, उनहोंने बताया कि हमें अपनी संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए और जड से जुड कर रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जो इंसान को एक दूसरे के नजदीक जोडते हैं वहीं तनाव भरे माहौल से भी बाहर निकालने में सहायक होते हैं । गौरतलब है कि कार्यक्रम में सहयोग देने और हौंसला अफजाई करने आए मेहमानों को फुलकारी से सम्मानित किया गया और आए हुए महिला मेहमानों भी हर साल ऐसे कार्यक्रम में आने का भरोसा दिया और कहा कि आज के समय में ऐसे कार्यक्रम का होना अति जरूरी है और तीज तो ही धीआं का त्योहार तो इसमें कैसे पीछे रह सकती है, लेकिन महिला कर्मचारी अपनी डयूटी को निभाते हुए भी तीज का पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया है ।
फोटो नंबरः2 से 6 तक
फोटो कैप्शनः डीपीआई शिक्षा विभाग पंजाब की महिला कर्मचारी तीज का पर्व मनाती व आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए और गणमान्य महिलाअधिकारियों को सम्मानित करते हुए