रक्षाबंधन पर महिलाएं बच्चों के साथ कर सकती हैं मुफ्त बस यात्रा, जानें नियम और शर्तें

0

हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का खास तोहफा देते हुए हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उन्हें राखी बांध सकें।

हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है।

इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चे/बच्चों के साथ हरियाणा राज्य परिवहन की इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं।

यात्रा की सुविधा शुक्रवार दोपहर 12 बजे से आरंभ होगी तथा शनिवार रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगी।

रक्षाबंधन पर रोडवेज विभाग द्वारा लोकल रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। रक्षाबंधन पर होने वाली भीड़ को देखते हुए बसों की कमी ना रहे इसके लिए पलवल से कई रूटों पर बसों की संख्या और उनके फेरे बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही रक्षाबंधन के अवसर पर बस स्टैंड परिसर में होने वाली भीड़ को देखते हुए कर्मचारियों की अलग से ड्यूटी लगाई जाएंगी। चालकों और परिचालकों की छुट्टियां रद्द अभी जिले में कुल 104 बसें अलग-अलग रूटों पर चल रही हैं।

पलवल से होडल, बल्लभगढ़, हसनपुर, नूंह, हथीन, गुरुग्राम, आगरा,अलीगढ़ के रूटों पर हर आधे घंटे में बसों का आवागमन होता है। सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक बसों का संचालन इन रूटों पर होता है।

ऐसे में रक्षाबंधन पर भीड़ को देखते हुए इन सभी रूटों पर चार-चार फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा अनुसार बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसी के साथ चालक व परिचालकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

विभाग ने चालकों और परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। वहीं रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सफर भी मिलेगा। हालांकि इसका पत्र अभी डिपो पर नहीं आया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *