चंडीगढ़ में महिला से 23.27 लाख ठगेः स्टॉक मार्केट में मुनाफे का झांसा दिया; बाद में अकाउंट फ्रीज किया, फेसबुक देखा एड

चंडीगढ़ में फेसबुक पर स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर एक महिला से 23 लाख 27 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला गुरदीप कौर, निवासी सेक्टर 22 सी, चंडीगढ़ की शिकायत पर साइबर सेल थाना, सेक्टर-17 में दी।
गुरदीप कौर ने पुलिस को बताया कि वह फेसबुक चला रही थीं, तभी उन्हें एक स्टॉक मार्केट से जुड़ा विज्ञापन दिखाई दिया। उसमें कुल 102 मेंबर जुड़े हुए थे। उसे विज्ञापन विश्वसनीय लगा और उसने ग्रुप के एडमिन की प्रोफाइल जांची, जहां पांच एडमिन दिखे। इनमें से एक एडमिन ‘आराध्या’ से उनकी बातचीत हुई।
आराध्या ने गुरदीप को कहा कि वह स्टॉक मार्केट में निवेश करें, इसमें अच्छा मुनाफा होता है। शुरुआत में गुरदीप कौर ने 10,000 रुपए का निवेश किया, जिसके बदले उसे 200 रुपए का मुनाफा मिला। इसपर भरोसा कर उन्होंने और अधिक रकम निवेश करना शुरू कर दिया। कभी 1 लाख, कभी 2 लाख – इस तरह उन्होंने कुल 23.27 लाख रुपए आराध्या द्वारा बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए।
कुछ दिनों तक गुरदीप को मुनाफा मिलता रहा, लेकिन फिर अचानक ग्रुप में कोई गतिविधि नहीं हुई। न कोई मैसेज आया, न कोई कॉल। जब गुरदीप ने आराध्या से संपर्क करना चाहा, तो वह नंबर बंद था। जब उन्होंने अपना ऑनलाइन अकाउंट चेक किया, तो वह फ्रीज पाया गया।
इन धाराओं में केस दर्ज
साइबर सेल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब सोशल मीडिया लिंक, बैंक ट्रांजैक्शन और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर ठगों की तलाश कर रही है।