हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र कलः विधायकों ने सवाल-जवाब की ली ट्रेनिंग, भूपेंद्र हुड्डा नाराज
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। 13, 14 और 18 नवंबर को तीन दिन के लिए आयोजित होने वाले इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। विधायकों की ओर से कई सवाल-जवाब होने की संभावना है, जिससे सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। प्रदेश में कई ऐसे विधायक हैं जो कई बार सदन का हिस्सा बने हैं, वहीं इस बार 40 नए विधायकों ने भी विधानसभा में कदम रखा है।
मुख्यमंत्री और स्पीकर ने की बैठक
सत्र की रूपरेखा और संचालन को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पीकर हरविंदर कल्याण, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा और डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा के साथ बैठक की। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय किया गया कि सत्र में किन मुद्दों पर चर्चा होगी और कौन-कौन से बिल सदन के पटल पर लाए जाएंगे।
नए विधायकों को दी गई ट्रेनिंग
इस बार 15वीं विधानसभा में चुने गए 40 नए विधायकों के लिए विशेष ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में आयोजित इस ट्रेनिंग में नए विधायकों को विधानसभा की कार्यप्रणाली, नियमों और प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई, ताकि वे सत्र के दौरान प्रभावी भूमिका निभा सकें। ट्रेनिंग में खास तौर पर विधायकों को सवाल और जवाब के तरीके सिखाए गए हैं।
भूपेंद्र हुड्डा की नाराजगी
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नाराजगी जताई है कि विधानसभा की कार्यवाही बिना नेता प्रतिपक्ष के हो रही है। हुड्डा का कहना है कि विपक्ष की सशक्त भूमिका लोकतंत्र के लिए जरूरी है, और नेता प्रतिपक्ष की अनुपस्थिति को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है।
सबसे युवा विधायक कौन
इस सत्र में 25 साल की उम्र में विधायक बने आदित्य सुरजेवाला सबसे युवा विधायक हैं। उनके अलावा कई युवा विधायक पहली बार विधानसभा में आए हैं, जिनके लिए यह सत्र काफी खास होने वाला है। आदित्य सुरजेवाला की सक्रियता और नई सोच को लेकर काफी उम्मीदें हैं। वहीं, इस सत्र में कुल 21 विधायक दूसरी बार, 14 विधायक तीसरी बार, चार विधायक चौथी बार, और पांच विधायक पांचवीं बार विधानसभा पहुंचे हैं।
सातवीं बार विधायक बने विज और कादियान
इस बार के विधानसभा सत्र में सातवीं बार चुनकर आए दो ही विधायक हैं अंबाला छावनी से भाजपा के अनिल विज और बेरी से कांग्रेस के डॉ. रघुबीर सिंह कादियान। इन दोनों ने अपने क्षेत्र में लगातार जीत दर्ज करते हुए विधान सभा में अपनी स्थायी उपस्थिति बनाए रखी है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा छठी बार विधानसभा का हिस्सा बने हैं। हुड्डा इस सत्र में विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार से कई मुद्दों पर जवाब तलब करेंगे। साथ ही इनेलो टिकट पर डबवाली से चुने गए आदित्य देवीलाल चौटाला और रानियां से अर्जुन चौटाला भी इस बार पहली बार विधानसभा में आए हैं। दोनों ही युवा नेताओं से सदन में ताजगी और नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।