संभल सांसद के मकान पर क्या चलेगा बुलडोजर? विभाग ने जियाउर रहमान को दिया अल्टीमेटम

0

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान वर्क को संभल जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उनके निर्माणाधीन मकान को लेकर जारी किया गया है. नोटिस में बताया गया है कि मकान का निर्माण बिना नक्शे की मंजूरी के किया जा रहा है. सांसद जियाउर रहमान वर्क संभल हिंसा में आरोपी हैं. उनपर भीड़ को उकसाने का आरोप है. उन्होंने हाल ही में संभल में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

सपा सांसद वर्क का मकान पर निर्माण सदर कोतवाली इलाके के दीपा सराय में दो वर्षों से चल रहा है. जिला प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी कर मकान के निर्माण कार्य को रोकने के आदेश दिए हैं. एसडीएम संभल ने नोटिस में कहा है कि यह मकान बिना नक्शा पास किए बनाया जा रहा है. नोटिस के जरिए सपा सांसद से जवाब मांगा गया है. उनपर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

सपा सांसद जिया उर्र रहमान वर्क संभल के दीपा सराय में मकान बनवा रहे हैं. यह उनका पुश्तैनी मकान था, जिसे तुड़वाकर वह उसका नवनिर्माण बीते दो साल से करा रहे हैं. संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने 5 दिसंबर को सपा सांसद को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें सपा सांसद से उनके द्वारा बनवाये जा रहे नवनिर्माण मकान का नक्शा मांगा गया. उसका जवाब का देने के लिए आखिरी तारीख 12 दिसंबर निर्धारित की गई थी.

नोटिस में सांसद द्वारा मकान का नक्शा नहीं दिखाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना लगने की बात कही गई है. नोटिस में कहा गया है कि अगर बिना नक्शे के सपा सांसद ने अपने मकान का निर्माण चालू रखा तो 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना और सजा हो सकती है.

24 नवंबर की संभल में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन शहर में ताबड़तोड़ एक्शन ले रहा है. बीते दिनों ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन के बाद बिजली विभाग की टीम द्वारा भी कार्रवाई की गई थी. इसे लेकर संभल सपा सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘सम्भल से एक तल्ख हकीकत सामने आ रही है. पांच मुसलमानों की जान लेने के बाद भी मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है, मुतास्सिरीन को इंसाफ दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है और उन पर बेबुनियाद इल्जामात लगाए जा रहे हैं.’ नया मामला अब खुद सपा सांसद से जुड़ा हुआ है. वह अपने मकान का निर्माण बिना नक्षा पास कराए करवा रहे थे.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *