Free Bus Service: हरियाणा के सरकारी स्कूलों के छात्रों को फ्री बस सेवा मिलेगी? सरकार ने कर दिया ये ऐलान

हरियाणा में सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलने वाली फ्री बस सुविधा को इस साल भी जारी रखा जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों की डीईओ को लेटर जारी कर निर्देश दिया है। बता दें कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को फ्री बस सुविधा दी जाएगी। हालांकि उनके घर से स्कूल को दूरी 1 किमी से ज्यादा होना चाहिए। हरियाणा सरकार ने पिछले साल इस योजना की शुरुआत की थी।
हरियाणा के शिक्षा विभाग ने लेटर जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, फ्री बस सेवा का लाभ लेने वाले सभी छात्रों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना होगा। साथ ही इसमें स्कूल की दूरी, वाहनों की सूची और रूट मैप की जानकारी भी शामिल होगी। बता दें कि इस योजना की देखरेख संबंधित स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी (SMC) के द्वारा किया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, योजना में खर्च राशि का भुगतान विभाग संबंधित स्कूल मुखिया के (VPSY) के HDFC के बैंक खाते के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय ने गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें सभी जिलों के डीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों में बच्चों के लिए गर्मी और हीटवेव से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
बता दें कि पिछले साल पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 16 जनवरी 2024 को प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना की शुरुआत की थी। पहले यह योजना सभी जिलों के एक खंड में लागू की गई थी। इस योजना के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को फ्री बस सेवा की सुविधा देने की शुरुआत हुई। वहीं, इस साल भी नायब सैनी की सरकार ने इस योजना को जारी रखा है।