Allu Arjun को होगी सजा या मिलेगी राहत? Pushpa 2 भगदड़ मामले में इस दिन आएगा फैसला

0

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जितना अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लकेर चर्चा में हैं, उतना ही वो इस फिल्म के प्रीमियर में हुई भगदड़ मामले में भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। केस इतना लाइमलाइट में है कि इस पर चर्चा होती मिल ही जाती है और मामले में अल्लू अर्जुन की मुसीबतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इस केस में नया अपडेट आया है और अल्लू अर्जुन की जमानत पर सुनवाई अगले साल तक टल गई है।

बता दें कि अल्लू अर्जुन की जमानत पर अब 3 जनवरी, 2025 को फैसला सुनाया जाएगा। इस केस में एक्टर की कानूनी टीम और चिक्कड़पल्ली पुलिस के जवाबी हलफनामे के आधार पर फैसला लिया जाएगा। बताते चलें कि चिक्कड़पल्ली पुलिस ने नियमित जमानत (Allu Arjun Bail) के खिलाफ जवाबी हलफनामा दाखिल किया हुआ है।

दरअसल, मामला फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान का है। इस दौरान अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे थे और इस दौरान वहां पर भारी भीड़ मौजूद थी। जैसे ही लोगों को अल्लू के आने की खबर मिली, तो वहां मौजूद हर कोई एक्साइटेड हो गया। सभी एक्टर को देखने और उनके साथ फोटो लेने के लिए उतावले हो गए और भारी भीड़ के कारण वहां भगदड़ मच गई। इस दुर्घटना में एक महिला की जान चली गई और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये मामला इतना बढ़ गया कि इसमें अल्लू अर्जुन को पुलिस ने अरेस्ट किया और एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हालांकि, अल्लू को तेलंगाना हाईकोर्ट ने इस मामले में अंतरिम जमानत दे दी थी। गौरतलब है कि ये केस पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है और हर किसी की नजरें इस पर बनी हुई हैं। ऐसे में दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मामले पर 3 जनवरी को फैसला सुनाने का ऐलान किया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर