बीच सड़क पत्नी ने पति को मारे 15 थप्पड़, मोबाइल तोड़ने से थी नाराज; बाल पकड़कर पीटा भी-Video

पति-पत्नी के बीच मारपीट की कई घटनाएं आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से सामने आया है, जहां पति की दबंगई से गुस्साई पत्नी ने बीच सड़क उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो कि काफी वायरल हो रहा है. महिला का आरोप है कि पति उसके साथ मारपीट करता है. पुलिस ने बताया कि उन्हें फिलहाल घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है.
ललितपुर के कोतवाली सदर क्षेत्र के इलाईट चौराहे के पास एक महिला का गुस्सा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब गुस्से में पति ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया. बस फिर क्या था पत्नी ने 10 मिनट के अंदर पति को दनादन 15 से ज्यादा थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान युवक को बचाने पहुंची पुलिस ने महिला को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह किसी के काबू में नहीं आई. वह गुस्से में काफी देर तक अपने पति के बालों को पकड़कर लटकी रही.