महिलाओं को कब मिलेंगे 2100 रुपये? CM नायब ने दिया यह जवाब, केजरीवाल पर भी कसा तंज; कह दी बड़ी बात
उन्होंने भ्रष्टाचार पर निशान साधते हुए कहा कि हमारी सरकार जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है। इसे लेकर डीसी व एसपी को भी निर्देश दिए हैं कि जनता के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। समाधान शिविर में आकर भी लोग डीसी व एसपी से अपनी बात कर सकते हैं।
उन्होंने हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में प्रदेश के सभी डीसी व एसपी की बैठक ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली चुनाव पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है। भाजपा की जहां भी सरकार बनी है, वहां गरीबों के हितों के लिए काम किया है।
उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 में जिस पोल पर पूर्व सीएम दिल्ली पर चढ़े थे, वह उन पोल से बिजली के तारों का जाल नहीं हटवा पाएं। केजरीवाल तारों का जंजाल हटवा नहीं पाएं।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए। उन्होंने यमुना को स्वच्छ करने की बात कही थी, लेकिन उसमें और गंदा पानी डाल दिया गया। एनजीटी ने भी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना की थी।
केजरीवाल बात कुछ और करते हैं और काम कुछ और करते हैं। ईमानदारी की बात करने वाले का मंत्रिमंडल भ्रष्टाचार की वजह से जेल में चला गया था।