दिल्ली के 40 स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी मिली तो केजरीवाल ने अमित शाह को घेरा, कही ये बात
दिल्ली के 40 स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को घेरा है। उन्होंने कहा है, ‘आज दिल्ली के 40 स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी मिली। दिन पर दिन कानून व्यवस्था खराब होते जा रही है। चारों तरफ महिलाएं असुरक्षित हैं। अब तो बच्चे भी सुरक्षित नहीं रहे। इस तरह की वारदात दिल्ली के लोगों ने कभी नहीं देखी। इस तरह की धमकियों से बच्चे और उनके माता-पिता के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है, वो सोचा जा सकता है।’
केजरीवाल ने कहा, ‘स्कूल, मॉल, एयरपोर्ट सबको बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली वालों की सुरक्षा के लिए क्या कर रहे हैं, आपकी जिम्मेदारी भी है। आप दिल्ली की जनता के बीच आइए, बताइए कि आप क्या कर रहे हैं। इस बार के चुनाव से पहले पीएम मोदी के बजाय अमित शाह पर सवाल इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि जिम्मेदारी गृहमंत्री की है और ये भी साफ हो जाता है कि इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है।’
