इस इंजीनियर ने कौन सा नशा किया था? उसका काम देख आपके भी उड़ने वाले हैं होश

सोशल मीडिया पर दुनिया की तमाम अतरंगी चीजें हमें किसी न किसी दिन देखने को मिल ही जाती है क्योंकि आज के समय में हर किसी की पहुंच सोशल मीडिया तक है। लोगों को जैसे ही कुछ अनोखा या फिर अतरंगी दिखता है, वो तुरंत उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। इसके बाद अगर वो वीडियो दूसरे लोगों को भी अतरंगी लगता है तो फिर वीडियो वायरल हो ही जाता है। आपने भी अपनी टाइमलाइन पर एक से बढ़कर एक अतरंगी चीजें देखी होंगी और उस लिस्ट में अब एक नया वीडियो शामिल करने का समय आ गया है।
video https://www.instagram.com/reel/DMMcud2CPE2/?utm_source=ig_web_copy_link
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक वॉशरूम का है। अब आप अगर किसी स्कूल या फिर ऑफिस के वॉशरूम में गए हैं तो फिर आपको पता होगा कि वो कैसे डिजाइन किया जाता है। कई सारे यूरिनल लाइन से लगे होते हैं और कुछ कमोड एक तरफ होते हैं जो दरवाजे और दीवार से ढके होते हैं। मगर इस इंजीनियर ने तो सब कुछ उल्टा ही कर दिया। इस वीडियो में नजर आता है कि जहां पर यूरिनल होना चाहिए, वहां पर कमोड लगा दिया और कमोड की जगह यूरिनल को लगा दिया। इसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ये क्या देखना पड़ रहा है।’ वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस इंजीनियर ने कौन सा नशा किया था। दूसरे यूजर ने लिखा- जहां सोचा था सुकून मिलेगा वहां धोखा मिला। तीसरे यूजर ने लिखा- अंदर वाला बाहर है और बाहर वाला अंदर है। एक अन्य यूजर ने लिखा- टॉयलेट एक प्रेम कथा।