पुलिस वर्दी पहन बाप-बेटा बन जाते थे एएसआई, डरा-धमका करते थे वसूली, चार शातिर गिरफ्तार, क्या-क्या मिला?
पंजाब के मोगा में पुलिस ने नकली पुलिस बनकर लोगों से जबरन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डराते और उनसे जबरन लाखों रुपये वसूलते थे। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड समेत एक और आरोपी अभी फरार तक हैं। खास बात ये है कि इस गिरोह को बाप-बेटा ऑपरेट कर रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि 27 सितंबर को इन आरोपियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर गांव टूडीके में एक महिला को नशा तस्करी के झूठे मामले में फंसाने का डर दिखाया और उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की। गुप्त सूचना पर पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मास्टरमाइंड दर्शन सिंह साल 2018 में भी पुलिस की वर्दी पहनकर ऐसी ही वारदात कर चुका है।
आरोपी दर्शन सिंह पर अलग-अलग धाराओं में 8 मामले, रबी सिंह पर एक मामला और चंद सिंह पर 2 मामले पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तार चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे पूछताछ कर और वारदातों का खुलासा किया जा सके। वहीं फरार दर्शन सिंह और सतनाम सिंह की तलाश जारी है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
