किसानों के हितों के साथ हम कभी नहीं करेंगे समझौता, ‘ट्रंप टैरिफ’ के बीच PM मोदी का दो टूक जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इशारों-इशारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित एम.एस.स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। दरअसल, बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है।
उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं, जिनका योगदान किसी एक कालखंड तक सीमित नहीं रहता, किसी एक भू-भाग तक सीमित नहीं रहता। प्रोफेसर एम एस स्वामीनाथन ऐसे ही महान वैज्ञानिक थे, मां भारती के सपूत थे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने विज्ञान को जनसेवा का माध्यम बनाया। देश की खाद्य सुरक्षा को उन्होंने अपने जीवन का ध्येय बना लिया था। उन्होंने वो चेतना जागृत की जो आने वाली कई सदियों तक भारत की नीतियों और प्राथमिकताओं को दिशा देती रहेगी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में हथकरघा सेक्टर को देशभर में नई पहचान और ताकत मिली है। मैं आप सभी को हथकरघा सेक्टर से जुड़े लोगों को ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ की बधाई देता हूं।