19 मामलों में वांछित, 5 हजार का इनामी, हाईवे लूट गैंग का सरगना पकड़ा गया
पंचकूला। हाईवे पर लूट करने वाले गैंग के सरगना और पांच हजार के इनामी दीपक उर्फ दीपू को क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वह 19 आपराधिक मामलों में वांछित था, जिसमें छीनना, डकैती, आर्म्स एक्ट का उल्लंघन और हत्या की कोशिश शामिल हैं।
दीपक और उसके साथी एक युवती संग मिलकर लूट-छीनाझपटी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। युवती हाईवे पर वाहन चालकों से लिफ्ट लेती थी और उसके बाद सभी साथी मिलकर लूटपाट करते थे। यह गैंग 54 से ज्यादा वारदातों के लिए जिम्मेदा था। आरोपित दीपक लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
