मौनी रॉय से छेड़छाड़ का वीडियो आया सामने, स्टेज से दिखाई मिडिल फिंगर; बीच में छोड़ना पड़ा शो

0

हरियाणा के करनाल में मशहूर फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय के साथ परफॉर्मेंस के दौरान छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस ने आयोजकों और दर्शकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपना दर्द साझा किया था। हरियाणा पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में डांस करते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है।

जिसमें स्टेज पर डांस करते हुए अचानक मिडिल फिंगर दिखाते हुए नीचे उतर जाती हैं और बीच में ही शो छोड़ देती हैं। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसको लेकर वे पहले ही अपना दर्द साझा कर चुकी हैं।

मौनी रॉय ने बताया कि जैसे ही इवेंट शुरू हुआ और मैं स्टेज की तरफ बढ़ी, अंकल और फैमिली के सदस्य (सभी पुरुष) फोटो खिंचवाते वक्त मेरी कमर पर हाथ रख रहे थे। जब मैंने कहा- ‘सर, प्लीज अपना हाथ हटाइए’, तो उन्हें यह पसंद नहीं आया।”

अभद्रता के बारे में बताते हुए लिखा- ‘स्टेज पर तो और भी बुरा हुआ। दो अंकल सामने खड़े होकर अश्लील कमेंट्स कर रहे थे। गंदे इशारे कर रहे थे। नाम लेकर बुला रहे थे। मैंने जब इशारे से उन्हें मना किया तो वे मुझ पर गुलाब फेंकने लगे।

इसके बाद मैं परफार्मेंस के बीच में ही स्टेज से बाहर जाने लगी, लेकिन फिर वापस आकर परफार्मेंस पूरी की। इसके बाद भी वे नहीं रुके और न ही परिवार या आयोजकों ने उन्हें वहां से हटाया।’ स्टेज काफी ऊंची थी और नीचे लोग वीडियो बना रहे थे।

शुक्रवार की रात होटल नूरमहल में तरावड़ी के बड़े चावल निर्यातक डबल चाबी के मालिक बॉबी गोयल के बेटे अक्षत गोयल की शादी थी। इस कार्यक्रम में मलाइका अरोड़ा का भी परफोर्मेंस था।

एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया है, वे अपमानित महसूस कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान कुछ अधेड़ और बुजुर्ग पुरुषों ने फोटो खिंचवाने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छुआ, कमर पर हाथ रखा और आपत्ति जताने पर दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं, उन पर गुलाब के फूल फेंके गए और उनका नाम लेकर पुकारा गया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *