Video: पुल से टकराने के बाद हवा में लटका ट्रक, मौत के मुंह से खींचकर निकाला गया ड्राइवर
हादसे की खबरें हमेशा देखने और सुनने को मिलती हैं। कई बार कुछ हादसे ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने और सुनने वाले हैरान रह जाते हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें सड़क हादसे के बाद एक ट्रक पुल से नीचे हवा में लटक जाता है। वीडियो अमेरिका के क्लार्क मेमोरियल ब्रिज की बताई जा रही है। लटके हुए ट्रक के ड्राइवर को बहुत ही मुश्किल से बचाकर निकाला गया। ड्राइवर को मौत के मुंह से खींचकर कैसे भी बाहर निकाला गया।
वीडियो बहुत ही खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुरी तरह टूटे पुल और आधे लटके ट्रक से ड्राइवर को निकालने के लिए बचावकर्मी क्रेन के सहारे रस्सी से लटककर नीचे ड्राइवर के पास पहुंचा। जिसके बाद वह ड्राइवर को ट्रक के केबिन से खींचकर बाहर निकाला और अपने साथ वापस पुल के ऊपर ले आया। पुल के पास आते ही वहां मौजूद अन्य बचावकर्मियों ने उन दोनों को खींचकर पुल पर ले आए।
इस खतरनाक वीडियो को इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है। जबकि हजारों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। कई लोगों ने सुरक्षाकर्मियों के इस रेस्क्यू की खूब तारीफ की। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने इस पूरी घटना को किसी हॉलीवुड फिल्म की तरह बताया।
https://www.instagram.com/reel/C4EV30wutCG/?igsh=MWR6Z3h5bzFwcTFhNw==