उपराष्ट्रपति धनखड़ आज करेंगे पंजाब का दौरा, सीएम मान और राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज (12 नवंबर) पंजाब का दौरा करेंगे। वह लुधियाना में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे, इसके साथ ही वह सतपाल मलिक स्कूल के बच्चों को सम्मानित भी करेंगे. उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी मौजूद रहेंगे. सीएम मान और राज्यपाल उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे.
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पंजाब पुलिस की ओर से पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और सतपाल मलिक स्कूल में विशेष अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। उपराष्ट्रपति धनखड़ सुबह 10:30 बजे पीएयू में होने वाली इंटरनेशनल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे, जिसमें 400 से ज्यादा कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. इसके बाद वह सतपाल मलिक स्कूल के शिक्षकों और बच्चों से मुलाकात करेंगे.