बाबा महाकाल की शरण में वरुण धवन: ‘बेबी जॉन’ की टीम संग भस्म आरती में हुए शामिल
अभिनेता वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म के कलाकार और पूरी टीम इस समय देश के कोने-कोने में प्रमोशंस में व्यस्त है। इसी बीच वरुण धवन ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए। उनके साथ बेबी जॉन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, निर्माता एटली और उनकी टीम भी नजर आई।
इस दौरान बेबी जॉन स्टार्स ने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और भस्म आरती में शामिल हुए। सितारों को शिव भक्ति में लीन आरती में हिस्सा लेते देखा जा सकता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। ANI द्वारा जारी वीडियो में वरुण धवन को ऑफ वाइट कुर्ता-पयजामा आउटफिट में देखा जा सकता है। नंदी हॉल में बैठकर स्टार्स ने भस्म आरती देखी और जयकारे लगाए।
माथे पर भस्म और चंदन का लेप लगाए वरुण हाथ जोड़कर बाबा महाकाले के सामने नत्मस्त हुए। एटली अपनी पत्नी के साथ बैठे दिखे, तो वहीं हालिया विवाहित एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हरे रंग के सूट में दिखीं। सितारों ने अपनी आगामी फिल्म बेबी जॉन की सफलता के लिए भोलेनाथ से कामना की।
दर्शन के बाद वरुण धवन ने मीडिया से बातचीत में कहा- यहां आकर बहुत अच्छा अनुभव रहा। बाबा महाकाल के दर्शन करके अंतर्मन खुश हो गया। हमें भस्म आरती में शामिल होने का मौका मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने आगे फिल्म बेबी जॉन के लिए भोलेनाथ से कामना की बात कही।