वंदे भारत: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को मिल सकता है एक और स्टॉपेज, ट्रेन को लेकर उठी नई मांग

0

पटना-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Patna Howrah Vande Bharat) को मधुपुर स्टेशन पर ठहराव देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। मधुपुर में इस ट्रेन का ठहराव होने पर गिरिडीह, कोडरमा जिले समेत अनुमंडल क्षेत्र के लोगों काफी फायदा मिलेगा। गिरिडीह जिले का मधुपुर प्रमुख स्टेशन है।

गिरिडीह को लेकर मधुपुर को जंक्शन का दर्जा प्राप्त हुआ है। ट्रेन का ठहराव नहीं होने पर इलाके के लोग नाराज हैं। स्थानीय सांसद से ट्रेन के ठहराव की मांग स्थानीय लोग कर चुके हैं।

बताया जाता है कि झामुमो के राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने केन्द्रीय रेल मंत्री से मिलकर पटना-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को मधुपुर जंक्शन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए यहां ठहराव की मांग की। वहीं, इस मामले को सदन में भी उठाया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *