वडोदरा गंभीरा पुल हादसा: दुर्घटना स्थल पर एक बार फिर शुरू हुआ तलाश अभियान, अब भी दो लोग लापता, अब तक 18 शव बरामद।

गुजरात के वडोदरा जिले में गंभीरा पुल हादसा मामले में शुक्रवार को सुबह महिसागर नदी में खोज एवं बचाव अभियान फिर शुरू किया गया क्योंकि हादसे के बाद दो लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाले चार दशक पुराने पुल का एक हिस्सा बुधवार सुबह पादरा कस्बे के निकट गंभीरा गांव के पास ढह जाने से कई वाहन नदी में गिर गए थे। वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया ने बताया कि गंभीरा पुल हादसे के तीसरे दिन तलाश एवं बचाव अभियान फिर शुरू किया गया। बृहस्पतिवार रात तक 18 शव बरामद किए गए जबकि हादसे के बाद लापता दो और लोगों की तलाश का कार्य अब भी जारी है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, आज हमारे अभियान का मुख्य उद्देश्य नदी में गिरे स्लैब के नीचे फंसे एक शव और पानी में फंसे एक ट्रक के लापता चालक को निकालना है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को आठ लापता लोगों की सूची तैयार की गई और उनमें से छह के शव बरामद कर लिए गए। यह अभियान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) एवं अन्य एजेंसियों द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल हैं।