यूटी पुलिस ने इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया

चंडीगढ़ : क्राइम ब्रांच के बाद अब यूटी पुलिस ने इंस्पेक्टर जसमिंदर, हेड कॉन्स्टेबल सतीश और सीनियर कॉन्स्टेबल समुंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। जिसका नाम एटीएम कैश लूट केस में आरोपियों की मदद करने में शामिल है। यूपी पुलिस शनिवार से चंडीगढ़ में डेरा डाले हुई थी। लेकिन शनिवार को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने एक दिन के रिमांड पर ले लिया था। जिसका रिमांड रविवार को खत्म होते ही यूपी पुलिस लेकर गई है। इस मामले में चंडीगढ पुलिस स्टेशन-39 में एफआईआर जरूर दर्ज कर केस की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई। मगर अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि इंस्पेक्टर जसमिंदर सतीश और समुंदर से आरोपियों की कितने में डील हुई थी। जिसकी एवज में इन्होंने आरोपियों की मदद की थी। इस केस में अब इसमें यूपी पुलिस की एंट्री हो चुकी है, वो शनिवार को ही आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट लेने पहुंच गई थी। लेकिन उससे पहले ही चंडीगढ क्राइम ब्रांच ले गई। रविवार को यूपी पुलिस आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गई है। चारों आरोपियों ने यूपी से एक एटीएम से करोड़ों का कैश वैन लूटकर फरार हुए थे। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर ऑफिसर रात को ही डीसीसी पहुंचे और इंस्पेक्टर जसमिंदर हेड कॉन्स्टेबल सतीश और सीनियर कॉन्स्टेबल समुंदर को सस्पेंड कर दिया और अगले दिन केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।