पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर पंजाब में करते थे सप्लाई, चार तस्करों को पुलिस ने दबोचा; पांच किलो हेरोइन बरामद
पकड़े गए आरोपित हवाला के जरिये नशे की पेमेंट देश और विदेश में कर रहे हैं। आरोपितों की पहचान अमृतसर के बच्चीविंड निवासी गुरजंट सिंह, सीमावर्ती गांव राणियां निवासी जगजीत सिंह, तरनतारन जिले के गांव घरियाला निवासी साहिल कुमार, जिला फिरोजपुर के गांव गुरुहरसहाय में बस्तू दूने वाली निवासी रिंकू के रूप में हुई है।
वहीं एक दूसरी खबर में थाना अर्बन एस्टेट और स्पेशल सेल पटियाला पुलिस टीम ने थाना अर्बन एस्टेट स्थित मसाज और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा जिस्मफरोशी का अड्डा पकड़ा है। आरोपित थाईलैंड से विदेशी लड़कियां मंगवाकर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहे थे।
उक्त अड्डे से थाईलैंड समेत पटियाला, मोगा, सोनीपत, सहारनपुर और मुरादाबाद की महिलाएं शामिल थीं। गांव थेड़ी में एआरके और पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने सनशाइन स्पा सेंटर के नाम से यह सेंटर जतिंदर सिंह निवासी गांव अलीपुर और कर्मजीत सिंह निवासी सूलर के हैं।
थाना अर्बन एस्टेट के अमनदीप सिंह बराड़ ने कहा कि आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि उक्त स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का अड्डा पिछले करीब तीन महीने से चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित कर्मजीत सिंह निवासी जोकि गांव थेड़ी में एआरके नाम का स्पा सेंटर चलाता है और थाईलैंड से लड़कियां मंगवा जिस्मफरोशी करवाता है।
